बिहार का सीमावर्ती जिला किशनगंज बना ड्रग तस्करों के लिए ट्रांजिट रूट, दो गिरफ्तार

किशनगंज : बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में इन दिनों तस्करों की चांदी है. नेपाल और बांग्लादेश से सटी इस जिले की सीमा तस्करों के लिए ट्रांजिट रूट बन गयी है. जिले के कोचाधामान थाना अंतर्गत मोहनमारी गांव के समीप से सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: और एनसीबी की संयुक्त टीम ने करीब 9.50 करोड रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 11:00 AM

किशनगंज : बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में इन दिनों तस्करों की चांदी है. नेपाल और बांग्लादेश से सटी इस जिले की सीमा तस्करों के लिए ट्रांजिट रूट बन गयी है. जिले के कोचाधामान थाना अंतर्गत मोहनमारी गांव के समीप से सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: और एनसीबी की संयुक्त टीम ने करीब 9.50 करोड रुपये मूल्य के 1.9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो तस्करों को मंगलवार को धर दबोचा.

एसएसबी की 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुन्दरम ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी पटना की संयुक्त टीम ने तौकीर आलम और मोहम्मद मुस्तफा नामक दो युवकों को मोहनमारी गांव के समीप से एक किलो 900 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि ये दोनों युवक पड़ोसी पश्चिम बंगाल के वेस्ट मटियारी दालकोला के रहने वाले हैं ष सुंदरम ने बताया कि हेरोइन की इस खेप को दालकोला से लाकर यह किशनगंज के बहादुरगंज में किसी युवक को आपूर्ति करने जा रहे थे। दोनों मस्तान चौक पर टेम्पो से उतरकर बहादुरगंज की ओर पैदल बढ रहे थे जहां मोहनमारी गावं के समीप दोनों को हेरोइन के साथ पकडा गया. उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें-
सृजन घोटाला : नवगछिया के सरकारी खाते से करोड़ों का हेरफेर

Next Article

Exit mobile version