नयी दिल्ली :बिहार में महागठबंधन सेअलगहोकरभाजपा के साथ गठबंधन करने केनीतीशकुमारके फैसले से नाराजचल रहे जदयू के बागी नेता शरद यादव को उद्योग मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शरद यादव की जगह जदयू द्वारा राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाये गये आरसीपी सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
मालूमहो कि जदयू ने राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू से पार्टी के बागी नेता शरद यादव की सदस्यता के अयोग्य करार देने का भी अनुरोध किया है. हालांकि जदयू की इस अर्जी परएम नायडू ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.