संसदीय समिति के अध्‍यक्ष पद से हटाये गये शरद यादव, आरसीपी सिंह को मिला जिम्मा

नयी दिल्‍ली :बिहार में महागठबंधन सेअलगहोकरभाजपा के साथ गठबंधन करने केनीतीशकुमारके फैसले से नाराजचल रहे जदयू के बागी नेता शरद यादव को उद्योग मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शरद यादव की जगह जदयू द्वारा राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाये गये आरसीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 12:31 PM

नयी दिल्‍ली :बिहार में महागठबंधन सेअलगहोकरभाजपा के साथ गठबंधन करने केनीतीशकुमारके फैसले से नाराजचल रहे जदयू के बागी नेता शरद यादव को उद्योग मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शरद यादव की जगह जदयू द्वारा राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाये गये आरसीपी सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

मालूमहो कि जदयू ने राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू से पार्टी के बागी नेता शरद यादव की सदस्यता के अयोग्य करार देने का भी अनुरोध किया है. हालांकि जदयू की इस अर्जी परएम नायडू ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

ये भी पढ़ें… बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने पर भावुक हुए अशोक चौधरी, कहा- अपमानित नहीं, सम्मानित विदाई की थी उम्मीद

Next Article

Exit mobile version