नीतीश पर शिवानंद तिवारी का बड़ा हमला, कहा- सोना लूट गया, बालू पर छापा मार रही सरकार
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भागलपुर सृजन घोटाले को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि सोना लूट गया और नीतीश सरकार बालू पर छापा मार रही है. सरकार की नजरों के सामने सृजन द्वारा भागलपुर में दो हजार […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भागलपुर सृजन घोटाले को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि सोना लूट गया और नीतीश सरकार बालू पर छापा मार रही है. सरकार की नजरों के सामने सृजन द्वारा भागलपुर में दो हजार करोड़ से अधिक की सरकारी राशि लुट ली गई. लेकिन सरकार कान में तेल डालकर सोयी रही. दूसरी ओर अपनी ईमानदारी का शोर मचाने के लिए नीतीश सरकार ने बालू पर धावा बोल दिया है. बालू निकासी के काम में लगे हजारों गरीब श्रमिक परिवारों के सामने भुखमरी का संकट उपस्थित है.
उन्होंने कहा कि बालू के संकट ने बिहार में निर्माण क्षेत्र को भी ठप्प कर दिया है. कृषि के बाद सबसे अधिक काम देने वाला यही क्षेत्र है. जगह-जगह बेरोजगार बैठे श्रमिक सरकार को जगाने और अपनी समस्या बताने के लिए संगठित होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आज तक इस समस्या का निदान सरकार नहीं खोज पाई है. उन्होंने कहा है कि राजद सरकार के इस संवेदनहीन और गरीब विरोधी रूख की निंदा करता है. हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री जी इस समस्या के समाधान के लिए एक निश्चित समय सीमा की घोषणा करें. ताकि ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो और गरीबों के उदास चूल्हों में गरमी आये.
यह भी पढ़ें-
इन 10 बड़े कारणों से हुई बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी की विदाई, पार्टी को दे सकते हैं बड़ा झटका