23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राजद से तालमेल स्वाभाविक उपेक्षितों को साथ लेकर चलेंगे : कौकब कादरी

पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष बनाये गये कौकब कादरी ने राजद की खुल कर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राजद से तालमेल स्वाभाविक है. प्रभारी बनाये जाने के बाद बुधवार को पहली बार सदाकत आश्रम पहुंचे कादरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की संभावना है. पार्टी के पुराने व उपेक्षित नेताओं […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष बनाये गये कौकब कादरी ने राजद की खुल कर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राजद से तालमेल स्वाभाविक है. प्रभारी बनाये जाने के बाद बुधवार को पहली बार सदाकत आश्रम पहुंचे कादरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की संभावना है.
पार्टी के पुराने व उपेक्षित नेताओं को जोड़कर वह संगठन को मजबूत करेंगे. भाजपा की नीतियों के खिलाफ कार्यक्रम बना कर जनता के बीच जायेंगे. जिस समय कौकब कादरी सदाकत आश्रम में अध्यक्ष की कुरसी संभाल रहे थे, उस समय अधिकतर विधायक और विधान पार्षद गायब थे.
सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए तालमेल जरूरी: कादरी ने राजद का नाम लेते हुए कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से तालमेल जरूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछली दो बैठक में इस संबंध में साफ संकेत दिये हैं.
प्रभारी अध्यक्ष बनाये जाने के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एक छोटे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपने से पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. उनका प्रयास होगा कि सभी वरीय नेताओं व उपेक्षित नेताओं को विश्वास व उनसे सहयोग लेकर पार्टी को आगे बढ़ायेंगे.
उन्हें सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. उन्होंने कांग्रेसजनों से अपने सभी मतभेद भुलाकर संगठन को सशक्त बनाने के लिए कार्य करने की अपील की. कौकब कादरी ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी को पार्टी से पूरा सम्मान मिला. वे सौभाग्यशाली रहे कि दो टर्म अध्यक्ष रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए महागठबंधन सरकार में मंत्री बने रहे. जबकि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का प्रावधान है.
उन्हें प्रक्रिया के तहत ही हटाया गया. बिहार प्रभारी सीपी जोशी पर अशोक चौधरी के आरोप लगाने के सवाल के जवाब में कहा कि जब तक उनका समर्थन किये तब वे अच्छे थे. अब खराब हो गये हैं. डॉ अशोक चौधरी को मन में किसी तरह का मलाल नहीं रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें