बिहार : पटना सहित कई जिलों में 6 दिन तक बारिश की संभावना, कहीं बिगाड़ न दे मेले का मजा

पटना : बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार की बारिश के बाद अगले छह दिनों तक हर दिन हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. बारिश के साथ तेज ठंडी हवा की भी संभावना जतायी गयी है. इनमें पटना, भागलपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 7:05 AM
पटना : बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार की बारिश के बाद अगले छह दिनों तक हर दिन हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है.
बारिश के साथ तेज ठंडी हवा की भी संभावना जतायी गयी है. इनमें पटना, भागलपुर, मुंगेर, गया, नालंदा, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, छपरा, मुजफ्फरपुर, मुधबनी और समस्तीपुर सहित आसपास के जिले भी शामिल हैं.
28, 29 और 30 सितंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. एक, दो और तीन अक्तूबर को हल्के बादल रहेंगे. आंधी व बारिश की आशंका है. पटना में दिन भर तेज धूप के बाद शाम में पटना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version