बिहार : तेजस्वी से 10 और राबड़ी से 11 अक्तूबर को पूछताछ
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआइ के बाद अब बेनामी संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. तेजस्वी को 10 अक्तूबर और राबड़ी देवी को 11 अक्तूबर को […]
नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआइ के बाद अब बेनामी संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.
तेजस्वी को 10 अक्तूबर और राबड़ी देवी को 11 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले सीबीआइ लालू प्रसाद को तीन अक्तूबर और तेजस्वी को चार अक्तूबर के लिए पूछताछ के लिए नोटिस थमा चुकी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए समन भेजा है. पहले उन्हें 26 सितंबर को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय तलब किया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचीं. रेलवे होटल के आवंटन मामले में मनी लाउड्रिंग की बाबत दोनों से पूछताछ की जायेगी. प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत जांच अधिकारी तेजस्वी और राबड़ी के बयान दर्ज करेंगे.
इसी कानून के तहत लालू परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
गौरतलब है कि जुलाई में सीबीआइ ने होटल टेंडर मामले में कथित अनियमितता को लेकर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और इसी को आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया था.