महिला से छेड़खानी, फायरिंग
मसौढ़ी. थाना के डोरीपर गांव के पास मंगलवार की शाम मसौढ़ी बाजार से पैदल घर लौट रही 27 वर्षीया महिला के साथ चार बाइकों पर सवार 10 बदमाशों ने छेड़खानी की. महिला के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों को जुटता देख सभी बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से निकल भागे . इस […]
मसौढ़ी. थाना के डोरीपर गांव के पास मंगलवार की शाम मसौढ़ी बाजार से पैदल घर लौट रही 27 वर्षीया महिला के साथ चार बाइकों पर सवार 10 बदमाशों ने छेड़खानी की. महिला के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों को जुटता देख सभी बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से निकल भागे .
इस संबंध में पीड़िता ने बुधवार को मसौढ़ी थाना में बलियारी गांव के मनीष पासवान,लालबाबू पासवान,चंद्रिका मांझी, कंसारा गांव के चिंटू उर्फ भोला सिंह, सरबधी गांव के मुकेश कुमार व इंदो गांव के धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है . उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम जब वह मसौढ़ी बाजार से लौट अपने घर जा रही थी तभी डोरीपर गांव के पास घात लगाये उक्त बदमाशों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे . इस दौरान कुछ बदमाश उसे जबरन पकड़ कर सड़क किनारे पईन के पीछे ले जाने लगे . इसी बीच जब उसने शोर मचाया, तो स्थानीय ग्रामीणों को वहां आता देख सभी बदमाश हवा में चार राउंड फायरिंग करते हुए मौके से निकल भागे . जाते समय बदमाशों ने उसे जान से मार देने की धमकी भी दी . इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है .
दुकान से सामान खरीदने गयी किशोरी से छेड़छाड़
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के सेवती गांव में एक मनचले युवक ने दुकान से सामान खरीदने घर से निकली 14 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़खानी की . बाद में किशोरी अपने परिजनों के साथ इसकी शिकायत उक्त मनचले युवक के घरवालों से की, तो इसके प्रतिशोध में मनचले और उसके घरवालों ने पीड़िता के घर पर चढ़ कर परिजनों की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी. घटना सोमवार शाम की है.
इस संबंध में पीड़िता के बयान पर सेवती गांव के रतन कुमार उसके पिता भानु प्रताप सिंह व उसके भाई अनमोल कुमार के खिलाफ बुधवार को धनरूआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है . पुलिस मामले की जांच कर रही है.