मसौढ़ी : बहन के प्रेमी को मारी गोली
वारदात. चचेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी मसौढ़ी : स्थानीय थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव स्थित फुलवारी में बुधवार की सुबह में 16 वर्षीया अपनी चचेरी विवाहिता बहन के साथ 18 वर्षीय युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख विवाहिता के चचेरे भाई ने अपना आपा खो दिया. इसके बाद गुस्से में उसने […]
वारदात. चचेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी
मसौढ़ी : स्थानीय थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव स्थित फुलवारी में बुधवार की सुबह में 16 वर्षीया अपनी चचेरी विवाहिता बहन के साथ 18 वर्षीय युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख विवाहिता के चचेरे भाई ने अपना आपा खो दिया.
इसके बाद गुस्से में उसने प्रेमी युवक गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को पीएमसीएच भेज दिया. इसके बाद पुलिस विवाहिता को पूछताछ के लिए थाना ले आयी. जानकारी के मुताबिक तिनेरी गांव के शिवा मांझी का अपने गांव की ही विवाहिता किशोरी के साथ पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसकी जानकारी किशोरी के घर वालों को पूर्व से ही थी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह में विवाहिता के बुलाने पर शिवा गांव से पश्चिम स्थित फुलवारी में पहुंचा. इसी दौरान विवाहिता किशोरी का चचेरा भाई वहां आ धमका और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख शिवा मांझी के पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.आरोपित चचेरा भाई फारार बताया जाता है.