नवरात्र के रंगों में रंगने के लिए तैयार है PATNA शहर की युवतियां, दिखेंगी ट्रेडिशनल लुक में

फेस्टिव सीजन में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. और बात जब नवरात्र उत्सव या मेला घूमने की हो तो महिलाओं और युवतियों में सजने-संवरने का विशेष महत्व रहता है. नवरात्र को लेकर हर कोई अपने-अपने अंदाज में इसकी तैयारी में जुट गया है. खुशियों के इस त्योहार में हर किसी की उत्सुकता बढ़ती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 11:13 AM
फेस्टिव सीजन में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. और बात जब नवरात्र उत्सव या मेला घूमने की हो तो महिलाओं और युवतियों में सजने-संवरने का विशेष महत्व रहता है. नवरात्र को लेकर हर कोई अपने-अपने अंदाज में इसकी तैयारी में जुट गया है. खुशियों के इस त्योहार में हर किसी की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
ऐसे में कोई शॉपिंग कर रहा है, तो कोई घूमने की प्लानिंग कर रहा है. वहीं कई लोग इस फेस्टिव सीजन में गुड लुकिंग की तैयारी कर रहा है. खासकर महिलाओं व लड़कियों की बात करें, तो वे इन दिनों गुड लुकिंग के लिए पार्लर का सहारा ले रही हैं. त्योहारों के समय में डांडिया व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ट्रेडिशनल मेकअप करा रही हैं.
इन दिनों शहर में कई जगहों पर यह नजारा देखने को मिल रहा है, जिसमें महिलाएं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए महंगी मेकअप कराने में कोई कंजूसी नहीं कर रही हैं.
गुरुवार को भी कई जगहों पर डांडिया कंपीटीशन आयोजित किये जा रहे हैं. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं. ऐसे में क्लब, होटल, संस्था व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए महिलाएं खास मेकअप करा रही हैं. मेट्रिक्स में ट्रेडिशनल मेकअप करा रहीं वर्षा ने बताया कि अभी के समय जो मेकअप फेस पर सूट करता है. उसी तरह की मेकअप कराती हूं.
मेकअप और इन पर खर्च
ट्रेडिशनल मेकअप- 2 से 6 हजार रुपये
ब्राइडल मेकअप- 4 से 10 हजार रुपये
लाइट मेकअप- 2 से 5 हजार रुपये
नेचुरल मेकअप- एक से तीन हजार रुपये
हेयर स्टाइल- 500 से एक हजार रुपये
फेशियल और ब्लीच- एक से दो हजार
प्री मेकअप पैकेज- दो से आठ हजार
ट्रेडिशनल मेकअप का क्रेज
वेडिंग सीजन में पार्लर में जहां ब्राइडल मेकअप की मांग होती है. वही फेस्टिव सीजन में ज्यादातर महिलाएं लाइट मेकअप लेना पसंद करती हैं. इस बारे में मेकअप करा रहीं बोरिंग रोड की वर्षा ने बताया कि फेस्टिवल के अवसर पर ट्रेडिशनल लुक में रहना अच्छा लगता है.
इसलिए माता की चौकी, जागरण जैसे कार्यक्रम हो या डांडिया. इस मौके पर लाइट मेकअप लेना पसंद करती हूं. वहीं कुछ महिलाएं आइ मेकअप पसंद करती हैं. इस बारे में बेली रोड की रेणु ने बताया कि ये सब ओकेजन में आइ मेकअप पसंद करती हूं.

Next Article

Exit mobile version