डूबने से तीन मरे

मोकामा : गंगा नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोर रामबली की मौत हो गयी. यह हादसा मरांची थाना के त्यागी बाबा घाट पर हुआ. मृतक मरांची के ही नरेश तांती का पुत्र था. मछुआरे की मदद से शव को बरामद कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ रामबली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 8:48 AM
मोकामा : गंगा नदी में डूबने से 12 वर्षीय किशोर रामबली की मौत हो गयी. यह हादसा मरांची थाना के त्यागी बाबा घाट पर हुआ. मृतक मरांची के ही नरेश तांती का पुत्र था. मछुआरे की मदद से शव को बरामद कर लिया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ रामबली नहाने गया था. इस दौरान उछल-कूद की चक्कर में गहरे पानी में जाकर डूब गया. इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है. दुर्गापूजा की खुशियां मातम में बदल गयीं. ग्रामीणों ने कहा कि रामबली पांच भाइयों में सबसे छोटा था.
दुल्हिनबाजार. गुरुवार को थाना क्षेत्र के सरकुना गांव के पास आहर में डूबने से युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरकुना गांव निवासी जयराम बिंद के 22 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी घास काटने आहर के पास गयी थी.
जहां पैर फिसलने से वह आहर के गहरे पानी में चली गयी. यह देख साथ में घास लाने गयी महिलाओं ने शोर मचाया. शोर सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे आहर से बाहर निकाला, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की शादी चार माह पूर्व नदौल गांव में हुई थी. तब से वह मायके में रह रही थी.
बख्तियारपुर. बुधवार की सुबह से गायब युवक का शव पुलिस ने रानीसराय गांव स्थित एक कुएं से बरामद की. युवक की पहचान रानीसराय गांव निवासी मुरारी सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह (24) के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार युवक सिपाही में भर्ती होने के लिए रोज सुबह चार बजे घर से दौड़ की प्रैक्टिस करने के लिए निकलता था. बुधवार को भी वह अभ्यास के लिए घर से निकला, लेकिन लौट कर घर नहीं आया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को गांव के ही काली मंदिर के पास स्थित कुएं में देखा.इसके बाद पुिलस ने शव को बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version