पटना के गांधी मैदान में रावण दहन संपन्न, सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी हुए शामिल

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज दशहरा के मौके पर रावण दहन का आयोजन किया गया. रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी सहित कई महत्वपूर्ण अतिथि पहुंचे. गांधी मैदान में शाम के सवा पांच बजे रावण दहन की प्रक्रिया पूरी की गयी. रावण का पुतला दहन करने से पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2017 5:45 PM

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज दशहरा के मौके पर रावण दहन का आयोजन किया गया. रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी सहित कई महत्वपूर्ण अतिथि पहुंचे. गांधी मैदान में शाम के सवा पांच बजे रावण दहन की प्रक्रिया पूरी की गयी. रावण का पुतला दहन करने से पूर्व कुंभकरण एवं मेघनाद का पुतला दहन किया गया. दशहरा कमेटी ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान जमकर आतीशबाजी की गयी.

2014 के रावण दहन के दौरान हुए हादसे के कारण सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हालांकि आज भी कार्यक्रम आरंभ होने से पहले गांधी मैदान के गेट नंबर दस पर बिजली का तार टूट कर गिर गया था, जिसके संबंध में बिजली विभाग वालों को सूचित कर ठीक करवाया गया.

इस साल पिछली साल की तुलना में रावण दहन कार्यक्रम में अधिक लोग शामिल हुए. आसपास के जिलोें से भी लोग यहां रावण दहन देखने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version