महिला मंत्री पर हुए जानलेवा हमला को लेकर लालू का तंज, कहा- नीतीश की नयी सरकार में आयी अपराध की बाढ़

पटना : बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर दलसिंहसराय मेंआज सुबह किये गये जानलेवा हमलाको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुएट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा हैसूबे की एकमात्र महिला मंत्री पर जानलेवा हमलाइसबात को दर्शाता है कि नीतीश कुमार की नयी सरकार में अपराध की बाढ़आगयीहै. लालू यादवने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2017 4:37 PM

पटना : बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर दलसिंहसराय मेंआज सुबह किये गये जानलेवा हमलाको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुएट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा हैसूबे की एकमात्र महिला मंत्री पर जानलेवा हमलाइसबात को दर्शाता है कि नीतीश कुमार की नयी सरकार में अपराध की बाढ़आगयीहै. लालू यादवने आगे कहा कि भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार कामकाज छोड़ मौनी बाबा बन गये है.

गौर हो कि बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर अाज समस्तीपुर के दलसिंहसराय के पकड़ा पुल के पास जानलेवा हमला हुआ है. सड़क हादसे से नाराज लोगों ने समाज कल्याण मंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया. पथराव में दो सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है. जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजदियागया. जानकारी के मुताबिक मंत्री रविवार को मंजू बेगूसराय से लौट रही थीं. इस दौरान रास्ते में सड़क हादसे के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने मंत्री पर हमला बोल दिया.

भीड़ ने मंजू वर्मा की गाड़ी पर ईंट-पत्थर चलाये और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में मंत्री बाल-बाल बच गयीं, लेकिन इस घटना में मंत्री की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे पुलिस केदो जवान घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया और काफिला कोवहांसे निकाला गया.

ये भी पढ़ें… बिहार : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर पथराव, दो सुरक्षाकर्मी घायल

Next Article

Exit mobile version