Loading election data...

संघ प्रमुख माेहन भागवत 4-5 अक्टूबर को बिहार आयेंगे, भाेजपुर के यज्ञ में होंगे शामिल

पटना : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत चार अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास परबिहार आयेंगे. मोहन भागवत चार और पांच अक्टूबर को आरा जिले में आयोजित यज्ञ में शामिल होंगे. मालूम हो कि रामानुजाचार्य के 1000वीं जयंती के उपलक्ष्य में आरा शहर में ज्ञान यज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2017 6:05 PM

पटना : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत चार अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास परबिहार आयेंगे. मोहन भागवत चार और पांच अक्टूबर को आरा जिले में आयोजित यज्ञ में शामिल होंगे. मालूम हो कि रामानुजाचार्य के 1000वीं जयंती के उपलक्ष्य में आरा शहर में ज्ञान यज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

इस महासम्मेलन में देश-विदेश के साधु-संतों का समागम हो रहा है. यज्ञ की शुरूआत शनिवार को जलभरी यात्रा के साथ ही शुरू हुई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिकसंघ प्रमुख मोहन भागवत 4 अक्टूबर को पटना आयेंगे जहां से सड़क मार्ग सेवे आरा के लिये रवाना होंगे. आरा में मोहन भागवत चंदवा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन सह यज्ञ में शामिल होंगे.

4 अक्टूबर को संघ प्रमुख आरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 5 अक्टूबर को वो आरा के चंदवा में ही आरएसएस के आरा स्थित कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और उसी दिन शाम को वापस पटना के रास्ते दिल्ली चले जायेंगे. मोहन भागवत के इस कार्यक्रम की आरएसएस के प्रांतीय कार्यालय ने भी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें… पटना पहुंचे मोहन भागवत का तेजप्रताप के DSS कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, 10 गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version