दानापुर : सैन्य अधिकारी के क्वार्टर में सैनिक ने की आत्महत्या

एक माह पहले ही लौटा था घर से छुट्टी बिता कर दानापुर : थाना क्षेत्र के वैशाली इन्कलेव के सैन्य अधिकारी क्वार्टर के स्टोर रूम में सिपाही देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम में गले में फंदे लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 8:37 AM
एक माह पहले ही लौटा था घर से छुट्टी बिता कर
दानापुर : थाना क्षेत्र के वैशाली इन्कलेव के सैन्य अधिकारी क्वार्टर के स्टोर रूम में सिपाही देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम में गले में फंदे लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर सेना के हवाले कर दिया. शव को सेना ने मृतक के पैतृक गांव दाह-संस्कार के लिए भेज दिया. इस संबंध में सैन्य अधिकारी द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है.
घटनास्थल से पुलिस ने एक बोतल व सुसाइड नोट बरामद किया है. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्गा जिले के रांचीराई थाने के पाटन आउरी निवासी स्व लनकलहु का 25 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार बिहार रेजिमेंट सेंटर के रिकॉर्ड में सिपाही के पद पर कार्यरत था. देवेंद्र सैन्य अधिकारी के र्क्वाटर के स्टोर रूम में रहता था.
देवेंद्र ने सुसाइड नोट में कर्ज के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है. उसने नोट में यह भी लिखा है कि मेरी मौत के बाद मेरी मां का आप लोग ख्याल रखेंगे. देवेंद्र 50 दिन की छुट्टी बीत कर पिछले माह ही घर से लौटा था. सूत्रों ने बताया कि सैन्य अधिकारी ने शुक्रवार की शाम में सिपाही देवेंद्र को आवाज दी.
कोई आवाज नहीं आने पर स्टोर रूम गये, तो देखा कि अंदर से बंद है. फिर आवाज लगाने के बाद भी देवेंद्र ने स्टोर रूम नहीं खोला, तो दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर पंखे के हूक में रस्सी से लटकती देवेंद्र की लाश मिली. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैशाली इन्कलेव र्क्वाटर निवासी मेजर मैथ्यू केटीके के स्टोर रूम से सैनिक देवेंद्र का शव बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा.
कुएं से लाश बरामद
नौबतपुर. रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव के बहियार स्थित कुआं से 32 वर्षीया विवाहिता की लाश बरामद की गयी, जिसकी शिनाख्त बिहटा थाना क्षेत्र के पाली निवासी उपेंद्र कुमार की पत्नी रेणु देवी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वह अपने मायके रामचरण छतनी आयी हुई थी.सूचना पाते ही नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन शव को निकाल कर अपने घर लेते चले गये थे.
पुलिस घर पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. वह स्वतः डूब कर मर गयी है. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर बगैर पोस्टमार्टम के ही लाश परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version