पटना : गमोरंज में किया लहूलुहान, नम हुईं आंखें
मुहर्रम. मुस्लिम भाइयों ने गमगीन माहौल में निकाला जंजीरी मातम का जुलूस पटना : राजधानी में मुहर्रम के मौके पर विभिन्न इमामबाड़े से ताजिया एवं सिपहर जुलूस निकाले गये. अखाड़े को शांतिपूर्ण ढंग से बुधवार को पहलाम कराने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे. पटना जिले में 199 ताजिया जुलूस […]
मुहर्रम. मुस्लिम भाइयों ने गमगीन माहौल में निकाला जंजीरी मातम का जुलूस
पटना : राजधानी में मुहर्रम के मौके पर विभिन्न इमामबाड़े से ताजिया एवं सिपहर जुलूस निकाले गये. अखाड़े को शांतिपूर्ण ढंग से बुधवार को पहलाम कराने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे. पटना जिले में 199 ताजिया जुलूस निकालने का लाइसेंस निर्गत था. इनमें पटना सदर के 48, सिटी के 55, दानापुर के 17, बाढ़ 23, पालीगंज 54 और मसौढ़ी में 18 ताजिया जुलूस शामिल रहे. पीरबहोर, जक्कनपुर, पाटलिपुत्र और फुलवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताजिया निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के सात दर्जन से अधिक स्थान संवेदनशील घोषित किये गये थे.
पटना सिटी. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत में कर्बला की जंग का शाब्दिक चित्रण सुन हर शख्स गमगीन था. आंखों से आंसू निकल रहे थे.
माहौल पूरी तरह से गमगीन था. मौका था शिया समुदाय की ओर से मुहर्रम की दसवीं तारीख पर रविवार को निकाले जंजीरी मातम के जुलूस का. जुलूस में शामिल हर शख्स हाय हुसैन हम न हुए कहते हुए नुकीले चाकू व जंजीर से छाती पीट-पीट कर खून से सीना लाल कर लिया था. बौली इमामबाड़ा से जंजीरी मातम का जुलूस निकाला गया.
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के विभिन्न मुस्लिम इलाके से एक से बढ़ कर एक आकर्षक तजिया व सिपहर जुलूस के साथ निकाला गया. कर्बला में हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए ताजिये का पहलाम किया गया. मुहर्रम के मौके पर नया टोला पहुंचे पूर्व मंत्री श्याम रजक ने लाठी खेल का करतब दिखाया.
राजद नेता कौसर खान ने यहां श्री रजक का खैरमख्दम किया.रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ डीएसपी रमाकांत प्रसाद व थानेदार धर्मेंद्र कुमार लगातार इलाके में घूम घूम कर जायजा लेते रहे.
पटना सिटी. करबला के शहीदों का दर्द सुनते गमगीन मंजर के दरिमयान जायरीनों की नम आंखों के बीच आलमगंज से निकला मातमी जुलूस जब त्रिपोलिया के समीप पहुंचा, तो वहां पर स्थापित देवी प्रतिमा स्थल पर बज रहे धार्मिक संगीत को आयोजकों ने बंद करते हुए गमगीन जुलूस को गुजरने का मार्ग बनाया.
कुछ इसी तरह का दृश्य रविवार को जीवंत हो गया. यह दृश्य अकेले त्रिपोलिया की नहीं थी,बल्कि बौली इमामबाड़ा से निकले जंजीरी मातम जुलूस की भी थी. जुलूस निकलने के दरम्यान देवी प्रतिमाओं को कतार में अशोक राजपथ पर चौक मोड़ से खड़ा किया जा रहा था ताकि जुलूस के कर्बला पहुंचने के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा सके.
कुछ इसी तरह की स्थिति सुबह में थी जब नवाब बहादुर रोड से शिया समुदाय की ओर से मामती जुलूस निकाला गया, तो उस समय भी सड़कों पर दर्जनों की संख्या में प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकली थीं. ऐसे में विसर्जन में विघ्न नहीं आये, इसके लिए शिया समुदाय की ओर से गलियों का मार्ग पकड़ जुलूस नौजर कटरा इमामबाड़ा लाया गया. दरगाह चमडोरिया के सचिव शाह जाैहर इमाम जाैनी, तनवीरूल हसन तन्नू व इमाम सरवर बताते हैं कि बीते दो वर्षों से देवी प्रतिमा के विसर्जन जुलूस को लेकर मामती जुलूस का समय बदल देते हैं या फिर मार्ग ताकि भाईचारे व आपसी सौहार्द के बीच त्योहार मनाया जा सके.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यौम-ए-आशुरा के अवसर पर शहीदान-ए-कर्बला एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरुद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और 72 शोहेदाये कराम द्वारा दी गयी कुर्बानी अमर है. इसे हमेशा याद किया जायेगा. इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए.
लालू ने भी किया नमन
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यौम-ए-आशुरा पर शहीदान-ए-कर्बला एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है. उन्होंने इंसानियत की भलाई के लिए जालिमों के सामने सिर झुकाना कबूल न कर सिर कटाना स्वीकार किया और पूरे परिवार के साथ कुर्बानी दी.
राजद सुप्रीमो ने मुहर्रम के पवित्र त्योहार को अमन, शांति, सद्भाव के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील की है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी हजरत इमाम हुसैन को नमन किया और उनकी कुर्बानियों को अमर बताते हुए कहा कि हम सब उनकी कुर्बानी से सीख लें. जुल्म, अन्याय के विरुद्ध सच और इंसाफ का साथ दें.