पटना : ट्रेन में ड्यूटी से गायब दो टीटीई निलंबित, एक पर चार्जशीट
पटना : पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में तैनात टीटीई दीपक कुमार व मनीष कुमार को ड्यूटी से गायब पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पटना-हावड़ा जनशताब्दी में तैनात दानापुर के सीआईटी उमेश गौंड को अधूरा ड्यूटी करने वाले पर चार्जशीट दर्ज की गयी है. रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार ने पटना-हावड़ा और […]
पटना : पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में तैनात टीटीई दीपक कुमार व मनीष कुमार को ड्यूटी से गायब पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पटना-हावड़ा जनशताब्दी में तैनात दानापुर के सीआईटी उमेश गौंड को अधूरा ड्यूटी करने वाले पर चार्जशीट दर्ज की गयी है.
रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार ने पटना-हावड़ा और पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में जब औचक निरीक्षण किया तो ये बात सामने आयी. सीनियर डीसीएम ने शनिवार को राजेंद्र नगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि पेंट्रीकार में मिली अनियमितता के खिलाफ आईआरसीटीसी को नोटिस किया है और बेटिकट यात्रियों से 92 सौ रुपये जुर्माना शुल्क वसूल किया गया.