पटना आईजीआईएमएस : 10 लाख में होगा लिवर ट्रांसप्लांट
पटना : आईजीआईएमएस में दिसंबर के पहले सप्ताह से लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. खास बात तो यह है कि यहां 10 से 15 लाख के अंदर ही लिवर का ट्रांसप्लांट कर दिया जायेगा. जबकि, प्राइवेट अस्पतालों में 20 से 25 लाख रुपये लगते हैं. वहीं सफल ट्रांसप्लांट के लिए आईजीआईएमएस के […]
पटना : आईजीआईएमएस में दिसंबर के पहले सप्ताह से लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. खास बात तो यह है कि यहां 10 से 15 लाख के अंदर ही लिवर का ट्रांसप्लांट कर दिया जायेगा. जबकि, प्राइवेट अस्पतालों में 20 से 25 लाख रुपये लगते हैं.
वहीं सफल ट्रांसप्लांट के लिए आईजीआईएमएस के आठ डॉक्टर व तीन सिस्टर को दिल्ली स्थित आईएलबीएस में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था, जो ट्रेनिंग पूरा कर आईजीआईएमएस लौट गये. ट्रेनिंग लेकर लौटे आईजीआईएमएस गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के हेड डॉ मनीष मंडल ने बताया कि आठ डॉक्टर व तीन सिस्टर की सफलता पूर्वक ट्रेनिंग पूरी हो गयी है.
उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस 12 राज्य में पहला ऐसा सरकारी अस्पताल होगा जहां लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा मुहैया होने जा रही है. ऐसे में अब मरीजों को लखनऊ, दिल्ली व मुंबई नहीं जाना पड़ेगा.