17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू स्थापना दिवस समारोह : 14 अक्टूबर को पीएम के आने की संभावना!

पटना : पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 14 अक्टूबर को पटना आ सकते है. पीयू में पीएम का करीब 40 मिनट का कार्यक्रम होगा. कार्य योजना के मुताबिक पीएम का हेलीकॉप्टर एनआइटी मैदान में उतरेगा. फिर उनका […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 14 अक्टूबर को पटना आ सकते है. पीयू में पीएम का करीब 40 मिनट का कार्यक्रम होगा. कार्य योजना के मुताबिक पीएम का हेलीकॉप्टर एनआइटी मैदान में उतरेगा. फिर उनका काफिला न्यूटन हॉस्टल की तरफ से सायंस कॉलेज कैंपस में प्रवेश करेगा. जानकारी के मुताबिक सायंस कॉलेज में स्टेज बनाने के लिए विवि ने ऑर्डर भी कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पटना विवि से शताब्दी समारोह का मिनट्स (कार्य विवरण) मांगा है. विवि ने त्वरित रूप से नोटिस लेते हुए दशहरा की छुट्टी में ही मिनट्स भेज दिया है. जिसके मुताबिक पीयू की ओर से 40 मिनट का कार्यक्रम होगा. इसमें कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह का पांच मिनट का स्वागत भाषण भी शामिल है. मिनट्स के अलावा सभी अतिथियों जैसे- प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का भाषण होगा.प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवि ने मानव संसाधन विकास मंत्री को भी आमंत्रण दिया हैऔर यदिवे आते हैं, तो उनका भी भाषण होगा.

गौर हो कि अबतक प्रधानमंत्री के 14 अक्टूबर को पटना विवि शताब्दी समारोह में आने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह के मुताबिक पीएमओ ने विवि को अबतक प्रधानमंत्री के आने कोई निश्चित तारीख नहीं बतायी है. सिर्फ मिनट्स मांगा गया है. इन सबके बीच शताब्दी समारोह में पीएम के आने की संभावना को देखते हुए पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा मिलने की आस जग गयी है. कुलपति ने यूजीसी के चेयरमैन कोइससंबंध में एक पत्र भी भेजा है. जिसमें यह बताया गया है कि पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा क्यों मिलना चाहिए.

समारोह में यूजीसी के चेयरमैन भी आमंत्रित हैं. वहीं बिहार से सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवालेसे बताया जा रहा है कि विवि के अधिकारी इन मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से भी पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इन सबके बीच पीयू के कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कैंपस के निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दियाहै.

ये भी पढ़ें… VIDEO : आज खुलेगा बिहार का सबसे बड़ा ‘बापू सभागार’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें