VIDEO में देखिए, बिहार में ताजिया पर गिरा बिजली का तार, अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत

पटना : बिहार के कई जिलों से मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया पर बिजली का तार गिरने से कई लोगों की जीवनलीला समाप्त हो गयी है. बिहार के अलग-अलग जिलों में तजिया में करंट प्रवाहित होने से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:27 AM

पटना : बिहार के कई जिलों से मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया पर बिजली का तार गिरने से कई लोगों की जीवनलीला समाप्त हो गयी है. बिहार के अलग-अलग जिलों में तजिया में करंट प्रवाहित होने से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. वैशाली में एक की मौत झड़प के कारण हो गई. भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के अगरपुर और बिहपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान तजिया पर बिजली का तार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कई घंटो तक सड़क जाम कर हंगामा किया. भागलपुर के बिहपुर इलाके में ताजिया लेकर खेत से गुजर रहे लोगों के बिजली के संपर्क में आने का वीडियो दहलाने वाला है. 11 हजार वोल्ट के तार में सटते ही ताजिया ले जा रहे लोग बुरी तरह झुलस गये.

बिहार के रोहतास में भी मुहर्रम के दौरान तजिया में करंट प्रवाहित होने से एक की मौत हो गई, जबकि छः लोग झुलस गये हैं. घटना चेनारी थाना क्षेत्र के लोधी गांव की हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हैं. बिहार के शेखपुरा में भी ताजिया पर करंट का कहर देखने को मिला हैं. यहां इस दुखद हादसे में छः लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं. घटना शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के चरूआवा गांव की हैं.

वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में तजिया के दौरान हिसंक झड़प में एक की मौत हो गई हैं.इसके अलावा बिहार के अन्य जिलो में भी मुहर्रम के दौरान तजिया जुलूस को लेकर कई जगह महौल गरम रहा. बिहार के सीवान,सारण,नवादा,किशनगंज,औरंगाबाद, सारण,भोजपुर, गया,आरा में माहौल तनावपूर्ण देखा गया. हालांकि पुलिस ने जल्द ही तनावपूर्ण माहौल पर काबू पा लिया.

ताजिया जुलूस के दौरान ताजिया को काफी ऊंचा बनाया जाता है. बिहार के कई इलाकों में बिजली के तार काफी नीचे से गुजरते हैं. जुलूस के दौरान जब ताजिया को घुमाने के लिए निकाला जाता है. उसी वक्त बिजली के तार ताजिया में छू जाती है, जिसकी वजह से करेंट प्रवाहित होता है और ताजिया के साथ चलने वाले लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. बिहार के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार : हाजीपुर में ताजिया जुलूस के दौरान भगदड़ में एक की गयी जान

Next Article

Exit mobile version