रेलवे टेंडर घोटाला : लालू प्रसाद की दिल्ली में सीबीआइ के सामने आज है पेशी
पटना : रेलवे के होटल आवंटन मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद तीन अक्तूबर को सीबीआई के सामने पेश होंगे. नयी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में उनसे पूछताछ होगी. यह तीसरा मौका है, जब सीबीआइ ने उन्हें समन जारी करके अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. इस दौरान उनसे रेल मंत्री के कार्यकाल के […]
पटना : रेलवे के होटल आवंटन मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद तीन अक्तूबर को सीबीआई के सामने पेश होंगे. नयी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में उनसे पूछताछ होगी. यह तीसरा मौका है, जब सीबीआइ ने उन्हें समन जारी करके अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. इस दौरान उनसे रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए रेल रत्न होटल के अवैध आवंटन और बदले में करोड़ों की लेन-देन से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. प्राप्त सूचना के अनुसार, लालू प्रसाद को सुबह 10 बजे ही सीबीआई कार्यालय में हाजिर होने का समय दिया गया है. इसके बाद अगले दिन चार अक्तूबर को उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव से भी इसी मामले में पूछताछ की जायेगी. इसके पूर्व सीबीआई ने दोनों नेताओं को दो बार समन जारी कर चुकी है.