पटना : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि जब तक गरीबी दूर नहीं होगी तब तक गंदगी पूरी तरह खत्म नहीं होगी. स्वच्छता एक व्यापक कांसेप्ट है. इसमें सही शिक्षा, सबको शिक्षा और समान शिक्षा के साथ ही शौचालय निर्माण और उसका रखरखाव प्रमुख है. गरीबी और अशिक्षा के कारण लोगों की मानसिकता में अपेक्षित बदलाव नहीं हो रहा.
वे महात्मा गांधी के 148वें जन्मदिवस-सह-स्वच्छता ही सेवा महाअभियान के अवसर पर सोमवार को न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सुलभ भवन में बोल रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने ही किया. अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल पटना की मानद नियंत्रक हेमलता शेखावत मौजूद थे.