पटना : …और ऐसे छात्रा को अमेरिका में नौकरी का झांसा देकर ठग लिये चार लाख

पटना : जालसाज हर दिन ठगी के नये-नये तरीके का इस्तेमाल कर रहे है. वेटनरी कॉलेज इलाके की रहनेवाली एक छात्रा श्वेता कुमारी से जालसाजों ने यूएसए में नौकरी देने का प्रलोभन देकर चार लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में छात्रा ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की है. एसएसपी ने इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 8:19 AM
पटना : जालसाज हर दिन ठगी के नये-नये तरीके का इस्तेमाल कर रहे है. वेटनरी कॉलेज इलाके की रहनेवाली एक छात्रा श्वेता कुमारी से जालसाजों ने यूएसए में नौकरी देने का प्रलोभन देकर चार लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में छात्रा ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की है. एसएसपी ने इस मामले में विशेष टीम का गठन कर दिया है और जांच का निर्देश दिया है.
ई-मेल के जरिये किया था संपर्क : जालसाजों ने छात्रा का ई-मेल आइडी कहीं से ले लिया और फिर इसी के माध्यम से मैसेज भेजा और जानकारी दी कि यूएसए में हर तरह की नौकरी है और वह अपना बायोडाटा भेज सकती है. छात्रा ने सही समझ लिया और उसी ई-मेल आइडी पर अपना बायोडाटा भेज दिया.
इसके बाद जालसाजों ने अपना ठगी का खेल शुरू कर दिया और फिर ई-मेल आइडी पर यूएसए जाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी दी.
साथ ही यह भी बताया कि पासपोर्ट, वीजा व अन्य कागजात भी उन लोगों के माध्यम से बनवा दिया जायेगा. छात्रा ने स्वीकार कर लिया, तो उसे एक बैंक एकाउंट नंबर दिया गया और फिर पासपोर्ट, वीजा व अन्य कागजात के नाम पर धीरे-धीरे पांच-छह किस्तों में चार लाख रुपये खाते में डलवा लिये. इसके बावजूद भी छात्रा के यूएसए जाने का सपना पूरा नहीं हुआ और जालसाज लगातार पैसे की मांग करते रहे.
इसके बाद छात्रा को ठगी का एहसास हुआ और उसने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की. एसएसपी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम को लगाया है, क्योंकि यह साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ मामला है. साथ ही छात्रा से मिले बैंक एकाउंट के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है. छात्रा का कहना है कि ई-मेल आइडी पर आये मैसेज के बाद उसने सही समझ लिया और उसके बताये अनुसार पिता से पैसे लेकर एकाउंट में डालती गयी.

Next Article

Exit mobile version