पटना : सख्त कानून, पर नहीं थम रहे मामले : मुख्य सचिव

पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के लिए सख्त कानून है. फिर भी मामले नहीं थम रहे. हर समाज और हर गांव में इस तरह के केस हो रहे हैं. तमाम प्रयास के बाद भी इस सामाजिक कुरीतियों को रोका नहीं जा सका है. जाहिर है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 9:14 AM
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के लिए सख्त कानून है. फिर भी मामले नहीं थम रहे. हर समाज और हर गांव में इस तरह के केस हो रहे हैं. तमाम प्रयास के बाद भी इस सामाजिक कुरीतियों को रोका नहीं जा सका है. जाहिर है कानून के साथ-साथ जागरूकता की जरूरत है. सशक्त अभियान की दरकार है.
दहेज को लेकर लड़कियों पर भी दबाव रहता है. वह यही सोचती रहती हैं कि अपने मां-बाप पर बोझ हैं. बकौल अंजनी कुमार सिंह, जरा सोचिये कि लड़कियों पर दहेज को लेकर कोई बोझ न हो तो वह मानसिक विकास कितनी तेजी से करेगी. कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक ने कहा कि सरकार की मदद से बिहार से गरीबी और अशिक्षा को दूर किया जायेगा. दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर भी सरकार गंभीर है.
‘बदलो बिहार’ एप किया गया लांच
दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ संकल्प लेने के लिए ‘बदलो बिहार’ एप भी लांच किया गया. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने कहा कि एप डाउनलोड कर संकल्प लिया जा सकता है. कानूनी अधिनियम में भी बदलाव की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गीत, लघु फिल्म, जागरूकता सामग्री आदि का भी लोकार्पण किया.
‘उड़ान’ आत्म विश्वास की कहानी पुस्तक का भी विमोचन हुआ. कला जत्था ने ‘बाल विवाह के मिटाव ए मइया, बाल विवाह के मिटाव….’ गीत प्रस्तुत कर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया. हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रथ को भी रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version