पटना : दीघा विधायक के नेतृत्व में स्मृति तिरंगा यात्रा
पटना : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अंतिम दिन गांधी जयंती के अवसर पर दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया के नेतृृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार विद्यापीठ से लाल बहादुर शास्त्री पार्क तक स्मृृति तिरंगा यात्रा निकाली. मौके पर डॉ चौरसिया ने कहा कि बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम ज्ञान की स्थली रही है. बापू […]
पटना : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अंतिम दिन गांधी जयंती के अवसर पर दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया के नेतृृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार विद्यापीठ से लाल बहादुर शास्त्री पार्क तक स्मृृति तिरंगा यात्रा निकाली. मौके पर डॉ चौरसिया ने कहा कि बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम ज्ञान की स्थली रही है.
बापू चंपारण जाने के दौरान इस स्थान पर ठहरे थे. इस स्थल पर ही भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने अपने जीवन काल का अंतिम समय बिताया. जय प्रकाश नारायण व उस समय के सभी बड़े नेताओं की ज्ञान स्थली यही रहीं . लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को सुदृढ़ करने का काम किया था.