पटना : स्क्वायड टीटीई ड्यूटी में कर रहे थे कोताही, हुआ तबादला
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में करीब दो सौ टीटीई की स्क्वायड टीम में तैनाती की गयी है, जो रनिंग ट्रेनों में ड्यूटी करते है. जंक्शन सीआईटी द्वारा स्क्वायड टीम की ड्यूटी पटना से लखीसराय या फिर जंक्शन से जहानाबाद और मुगलसराय रूट पर लगायी जाती है, लेकिन स्क्वायड टीम ड्यूटी में कोताही करते हुए […]
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में करीब दो सौ टीटीई की स्क्वायड टीम में तैनाती की गयी है, जो रनिंग ट्रेनों में ड्यूटी करते है. जंक्शन सीआईटी द्वारा स्क्वायड टीम की ड्यूटी पटना से लखीसराय या फिर जंक्शन से जहानाबाद और मुगलसराय रूट पर लगायी जाती है, लेकिन स्क्वायड टीम ड्यूटी में कोताही करते हुए रास्ते से लौट जाती है.
यह खुलासा सीनियर डीसीएम विनीत कुमार द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में हुआ है. सीनियर डीसीएम ने पिछले दिनों पटना-हावड़ा जनशताब्दी में औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्क्वायड टीम ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए पटना साहिब से ही लौट गयी थी. अब सीनियर डीसीएम ने पटना जंक्शन पर तैनात सभी स्क्वायड टीटीई का स्थानांतरण कर दिया है.
दस वर्षों से एक ही जगह जमी है स्क्वायड टीम : सीनियर डीसीएम ने रेलमंडल क्षेत्र के सभी स्क्वायड टीटीई की सूची मांगी है. इसमें स्क्वायड टीटीई का पूरा डिटेल्स शामिल होगा. स्थिति यह है कि दस-दस वर्षों से स्क्वायड टीम एक ही जगह पर जमी है.
लंबे समय से एक ही जगह पर नियुक्त होने की वजह से टीटीई कार्य में कोताही कर रहे हैं. इसका खामियाजा रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि जंक्शन पर तैनात टीटीई स्क्वायड टीम का तबादला कर दिया गया है और 15 दिनों में इसे सुनिश्चित किया जायेगा.