पटना : एयरपोर्ट पर शराब के साथ उतरा और जंक्शन पर पकड़ा गया

पटना : गोवा से पटना होते हुए रांची जा रहे सिद्धार्थ अभिषेक गुड़िया और विशाल ऋषभ गुड़िया शराब के साथ जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया. सिद्धार्थ व विशाल गोवा से पटना फ्लाइट से उतरे और आराम से एयरपोर्ट से बाहर निकले और रांची के लिए ट्रेन पकड़ने जंक्शन पहुंचे. प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 11:09 AM
पटना : गोवा से पटना होते हुए रांची जा रहे सिद्धार्थ अभिषेक गुड़िया और विशाल ऋषभ गुड़िया शराब के साथ जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया. सिद्धार्थ व विशाल गोवा से पटना फ्लाइट से उतरे और आराम से एयरपोर्ट से बाहर निकले और रांची के लिए ट्रेन पकड़ने जंक्शन पहुंचे.
प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले दोनों की बैग स्कैनर मशीन से गुजरा, जिसमें शराब की बोतल दिखा. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने बैग खोल देखा तो पांच बोतल विदेशी शराब बरामद किया. शराब बरामद होते ही दोनों को गिरफ्तार कर दिया गया. गिरफ्तार सिद्धार्थ व विशाल रांची जिले के बहुबाजार गांव के रहने वाले है और गोवा में नौकरी करते है.
गोवा से रांची के लिए सीढ़ी फ्लाइट नहीं मिली, तो पटना के लिए फ्लाइट में टिकट लिया. ट्रेन से रांची जाने को लेकर जंक्शन पहुंचा और गिरफ्तार हो गया. वहीं, आरा जिला के मिल्की मुहल्ला के रहने वाले अजीत कुमार भी दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. श्री कुमार भी बैग में शराब की बोतल रखा था, जो स्कैनर मशीन में पकड़ा गया. जीआरपी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है और शराब लाने वाले लोगों को विशेष नजर रखा जा रहा है.यहीं वजह है कि एयरपोर्ट पर शराब नहीं पकड़ाया, लेकिन जंक्शन पर शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार किया गया. शराब के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version