IRCTC घोटाला : ED की कार्रवाई, दिल्ली में लालू के करीबियों से जुड़े दो ठिकानों पर छापेमारी
नयी दिल्ली : आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाला मामलेमें आजप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेबड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवके करीबियों व जानकारों से जुड़े दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता हैकिइसमामले से जुड़ेइन लोगों के खिलाफ जानकारी मिलने पर ईडीकीओर सेयह कार्रवाई कीगयीहै. केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान […]
नयी दिल्ली : आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर घोटाला मामलेमें आजप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेबड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवके करीबियों व जानकारों से जुड़े दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता हैकिइसमामले से जुड़ेइन लोगों के खिलाफ जानकारी मिलने पर ईडीकीओर सेयह कार्रवाई कीगयीहै. केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने और निजी लाभ लेने लालू यादव पर आरोप है.
मालूम हो कि सीबीआइ ने इसी मामले में राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से आज कहा कि भ्रष्टाचार के कथित मामले में दोनों क्रमश: पांच अक्तूबर और छह अक्तूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश हों. दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर से पहले दी गयी तारीख पर उपस्थित होने में असमर्थता जतायी थी. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू और तेजस्वी को पहले क्रमश: चार और पांच अक्तूबर को उपस्थित होने को कहा गया था.
आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपे जाने के संबंध में सीबीआइ पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करना चाहती है. इस सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दर्ज सीबीआइ की प्राथमिकी में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें… रेलवे टेंडर स्कैम : CBI ने लालू, तेजस्वी को दीं नयी तारीखें