पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोलते हुए जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि लालू यादव राजनीति के एक ऐसे पापड़ पहलवान हैं जो बाहर तो दहाड़ते हैं, लेकिन जब सीबीआई कोर्ट में जाते हैं तो गिड़गिड़ाते हैं और जब सीबीआई बुलाती है तो हलक सुखने लग जाता है. नीरज ने तेज प्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि इन मौकों पर शंख बजाने वाला भी चुप हो जाता है. जिसके तेज पर राजनीति की बुनियाद था,सीबीआई के बुलावे पर उनका तेज समाप्त हो जाता है और मातमी सन्नाटा छा जाता है.
नीरज कुमार ने कहा कि सच्चाई यह है कि लालूजी का पुरा कुनबा राजनीति को ट्विटर के माध्यम से चलाते हैं. लालूजी तो अब ट्विटर बाबा हो गये. इसलिए मेरी सलाह है लालूजी के पूरे परिवार को कि ट्विटर को केवल राजनीतिक माध्यम तक सीमित मत रखिए. उस पर कम से कम अपने पारिवारिक दैनिक कार्यक्रम – कि कब किस वकील से विधिक सलाह लेना है, कब किस कोर्ट में पेशी है, कब सीबीआई में हाजिरी देनी है, सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होना है तो कब आवेदन देना है, आवेदन दिया है तो उसका स्वरूप क्या है.
नीरज ने कहा कि इस से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज ट्विटर पर डालेंगे तो वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी मिलेगी कि राजनीति को जिसने धंधा बनाकर 10000 करोड़ की नामी-बेनामी संपत्ति बनाया उसके बचाव के लिए कौन-कौन से विधिक कुतर्क हो सकता है.उन्होंनेलालू यादव कोसलाहदेते हुए कहा कि सिर्फ राजनीति के लिए ट्विट मत कीजिऊ बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या को भी सार्वजनिक कीजिए ट्विटर के माध्यम से जाहिर कीजिए कि सीबीआई, ईडी, कोर्ट के सम्मन और पेशी के वक्त आपका ब्लडप्रेशर, पल्सरेट, शुगर इत्यादि की स्थिति है, यह सब बताना चाहिए बिहार की जनता जानना चाहती है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, सीएम नीतीश की मुहिम का असर, मोकामा के युवक ने की दहेज मुक्त शादी