Advertisement
बिहार : राजगीर में 20 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, 2-3 माह में शुरू हो जायेगा काम
योजना : कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री ने कहा, दो-तीन माह में शुरू हो जायेगा काम पटना : कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए तैयारी पूरी हो गयी है. दो-तीन माह में ही भूमि पूजन करा लिया जायेगा. भूमि अधिग्रहण हो […]
योजना : कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री ने कहा, दो-तीन माह में शुरू हो जायेगा काम
पटना : कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए तैयारी पूरी हो गयी है. दो-तीन माह में ही भूमि पूजन करा लिया जायेगा. भूमि अधिग्रहण हो चुका है.
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में आधुनिक तकनीक से लैस फिल्म सिटी का निर्माण 20 एकड़ भूमि पर किया जायेगा. इसमें स्टूडियो के अलावा होटल, डॉरमेट्री ऑफिस आदि सुविधाएं होंगी. राजगीर प्रखंड के ठेरा, मोरा व पिलखी गांव में करीब 380 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसमें फिल्म सिटी के अलावा स्पोर्ट्स एकेडमी, आईटी हब भी शामिल है.
पहले फेज में 53 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. शेष 89 करोड़ रुपये दूसरे फेज में खर्च किये जायेंगे. कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राजगीर में इस तरह की बड़ी परियोजनाओं से पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
किसको कितनी जमीन
फिल्म सिटी निर्माण के लिए नीमा गांव के पास 20 एकड़, आईटीसी सिटी (फेज-1 और फेज-2 मिलाकर) के लिए नीमा व नेकपुर मिलाकर 93 एकड़, स्पोर्ट्स एकेडमी व फुटबॉल एकेडमी के लिए ठेरा गांव में 90 एकड़, सीआरसी के लिए नेकपुर गांव में 22 एकड़, लैंड बैंक के लिए ठेरा गांव में 18 एकड़, नालंदा विश्वविद्यालय इंडोमेंट प्लान के लिए पिलखी गांव में 70 एकड़, अन्य योजनाओं के लिए 20 एकड़.
, सड़क और ड्रेनेज के लिए 27 एकड़, अनारक्षित 20 एकड़
-जमीन का हुआ अधिग्रहण, स्पोर्ट्स एकेडमी, आईटी हब भी होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement