जब पटना एयरपोर्ट पर यात्री ने किया सस्‍ते चाय, काफी, स्टॉल का उद्धाटन, पहले मिलता था 60रू में, अब..

शुरू हुई मुंबई के लिए गो एयर की सीधी सेवा पटना : मंगलवार को पटना से मुंबई के लिए गो एयर की सीधी विमान सेवा शुरू हो गई. गत अगस्त महीने से शुरू यह सेवा अब तक महीने में केवल दो बार पहले और तीसरे रविवार को चल रही थी. अब यह सेवा 28 अक्तूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 9:26 AM
शुरू हुई मुंबई के लिए गो एयर की सीधी सेवा
पटना : मंगलवार को पटना से मुंबई के लिए गो एयर की सीधी विमान सेवा शुरू हो गई. गत अगस्त महीने से शुरू यह सेवा अब तक महीने में केवल दो बार पहले और तीसरे रविवार को चल रही थी. अब यह सेवा 28 अक्तूबर तक हर दिन चलेगी. 138 सीट वाली एयरबस 320 मुंबई से दोपहर चार बजे चल कर पटना 6.30 बजे शाम में पहुंची. फिर सात बजे पटना से मुंबई के लिए यह रवाना हुई, जो वहां 9.30 में पहुंची. पटना से मुंबई के लिए इसका आरंभिक किराया 4023 है.
बचे पैसे ले जाइये, अब चाय की कीमत सिर्फ 20 रुपये
एयरपोर्ट पर मंगलवार को सस्ता चाय, काफी, सूप और पानी का स्टॉल शुरू हो गया. सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में इस स्टॉल का उद्घाटन एक यात्री के द्वारा एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया को मिठाई खिला कर की गयी. कई यात्री जिनको इसकी जानकारी नहीं थी वे पहले वाले दर से पैसा दे कर जा रहे थे. ऐसे यात्रियों को काउंटरमैन यह कह कर बुलाते हुए भी देखे गये कि अपना पैसा वापस ले जाइये.
चाय व काॅफी की कीमत घट गयी है. इस अवसर पर एयरपोर्ट के वाणिज्यिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटे दर के अनुसार अब 150 एमएल चाय-काॅफी 60 की जगह केवल 20 रुपये में मिलेगा. जबकि 500 एमएल के पानी की बाेतल 30 की जगह 10 रुपये में मिलेगी. टोमैटो सूप की कीमत 60 की जगह केवल 20 रूपये होगी.
देर से उड़े सात विमान
मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर सात विमान देर से उड़े. विमानों की देरी 10 से 80 मिनट के बीच रही. देर होने वाले फ्लाइट्स में पांच दिल्ली और दो लखनऊ को जाने वाली थी. देरी के कारण कई यात्री परेशान दिखे, खासकर वैसे यात्री जिन्हें दिल्ली या लखनऊ से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ कर कहीं बाहर जाना था.

Next Article

Exit mobile version