Advertisement
हंगामा कर अधिकारियों और कर्मचारियों को बनाया बंधक
नौबतपुर : छात्रवृत्ति, पोशाक और नैपकिन की राशि को लेकर मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने मेन गेट पर ताला जड़कर अधिकारियों, कर्मचारियों को करीब एक घंटे बंधक बनाये रखा. घटना के वक्त बीडीओ ब्लॉक में नहीं थे. जानकारी के अनुसार दोपहर […]
नौबतपुर : छात्रवृत्ति, पोशाक और नैपकिन की राशि को लेकर मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया.
आक्रोशित छात्रों ने मेन गेट पर ताला जड़कर अधिकारियों, कर्मचारियों को करीब एक घंटे बंधक बनाये रखा. घटना के वक्त बीडीओ ब्लॉक में नहीं थे. जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब आठ-दस ऑटो पर सवार होकर विद्यार्थी ब्लॉक में पहुंचे और आते ही कार्यालय में हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
गेट खिड़की और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया और प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में ताला जड़ दिया. पहले तोलोगों को समझ में ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. बाद में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के समझाने और शिक्षकों के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई और कार्यालय का ताला खुला. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बीडीओ के गैरहाजिरी में हेड क्लर्क को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यालय में कामकाज ठप रहे.
तीन वर्षों से नहीं मिली है राशि: विद्यार्थियों का आरोप था कि एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही. वहीं दो वर्षों से स्कूल के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक और नैपकिन की राशि नहीं मिली है. छात्रों ने बताया कि वर्ष 14-15, 15-16 और 16-17 से उपरोक्त राशि बकाया है.
बीडीओ को नहीं मालूम, राशि कब से है बकाया : स्थानीय बीडीओ संजीव कुमार से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं की राशि कब से बकाया है और क्यों? उन्होंने कहा कि अभी बमुश्किल एक पखवारा पूर्व ही यहां का प्रभार मिला है. दुल्हिनबाजार ब्लॉक के साथ नौबतपुर ब्लॉक के प्रभार में हैं. उन्हें इस बाबत कुछ पता नहीं. हालांकि मामले की जांच करने की बात कही.
बीईईओ ने प्रभारी को तलब किया : प्रखंड मुख्यालय में हंगामे के बाद बीईईओ रंगबहादुर सिंह ने उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को तलब किया है. उन्होंने कहा कि राशि छात्र-छात्राओं के खाते में आरटीजीएस करना है. यह कमी बैंक की है या स्कूल की, इसकी मामले की जांच कर रहे हैं.
प्रभारी एचएम बोले
प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक रजक ने कहा कि विद्यालय का प्रभार उन्हें हाल ही में मिला है. स्कूल के खाते में राशि नहीं है. उपरोक्त अवधि की राशि कहां गयी, यह नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने पूर्व में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement