छुट्टी के बाद बैंक खुले ग्राहकों में मची रही होड़
पटना : चार दिनों बाद मंगलवार को सभी बैंक खुले. इस कारण आज बैंक की शाखाओं में सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक भीड़ देखने को मिली. लेकिन दोपहर बाद बैंकों में सन्नाटा पसर गया. अधिकतर बैंक शाखाओं में पेंशनर अपनी पेंशन निकालने पहुंचे थे, तो कुछ अपने खाते को अपटेड कराने, तो कुछ लोग […]
पटना : चार दिनों बाद मंगलवार को सभी बैंक खुले. इस कारण आज बैंक की शाखाओं में सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक भीड़ देखने को मिली. लेकिन दोपहर बाद बैंकों में सन्नाटा पसर गया. अधिकतर बैंक शाखाओं में पेंशनर अपनी पेंशन निकालने पहुंचे थे, तो कुछ अपने खाते को अपटेड कराने, तो कुछ लोग लॉकर को देखने आये. बैंक प्रबंधकों ने बताया कि ग्राहकों ने पूजा के पहले ही पैसे निकाल लिये थे.
आज जो लोग आये वे खाता अपटेड कराने को लेकर आये. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, सचिवालय शाखा, मौर्यालोक, कंकड़बाग मेन रोड शाखा में लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहीं इलाहाबाद बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लंच तक लोग अपने-अपने बैंकिंग कार्य को निबटाने में जुटे दिखे.