बिजली कंपनी ने जारी किया निर्देश

पटना : राज्य के किसानों को अब प्री-पेड मीटर लेना अनिवार्य होगा. नये कनेक्शन में जहां किसानों को प्री-पेड मीटर ही दिया जायेगा, वहीं जो किसान पहले से पोस्ट पेड मीटर ले चुके हैं उन्हें भी उसे बदल कर प्री-पेड मीटर लेना होगा. किसानों को हर महीने इसे मोबाइल फोन की तर्ज पर रिचार्ज करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 10:15 AM
पटना : राज्य के किसानों को अब प्री-पेड मीटर लेना अनिवार्य होगा. नये कनेक्शन में जहां किसानों को प्री-पेड मीटर ही दिया जायेगा, वहीं जो किसान पहले से पोस्ट पेड मीटर ले चुके हैं उन्हें भी उसे बदल कर प्री-पेड मीटर लेना होगा.
किसानों को हर महीने इसे मोबाइल फोन की तर्ज पर रिचार्ज करना होगा, जितनी राशि का रिचार्ज करायेंगे, वे उतना बिजली की खपत कर सकेंगे. किसानों को पहली बार 500 रुपये का रिचार्ज करना होगा, जिसकी वह खपत कर सकेंगे. वहीं दूसरे बार 600 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इसमें से 500 रुपये प्री पेड मीटर स्टॉलेशन चार्ज के रूप में कट जायेंगे. इस आधार पर किसान जितनी राशि का रिचार्ज करायेंगे, उतना वे बिजली की खपत कर सकेंगे.
इस संबंध में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के चीफ इंजीनियर कॉमर्शियल डीएन तिवारी ने निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को निर्देश दे दिया है और कहा है किसानों को जो भी नये कनेक्शन दिये जाये उसमें पोस्ट पेड की जगह प्री पेड मीटर दिये जाएं. साथ ही जो भी पुराने पोस्ट पेड मीटर हैं, उसे भी प्री पेड मीटर में बदला जाये.

Next Article

Exit mobile version