सत्यपाल मलिक ने बिहार के राज्यपाल पद की ली शपथ
पटना : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिकने आज सुबह 10 बजे राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप मेंराज्य के राज्यपाल के पद की शपथ ली. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश आरके मेनन ने दिलायी. सत्यपाल मलिक बिहार के 38 वें राज्यपाल बने हैं. इस मौके परमुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत […]
पटना : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिकने आज सुबह 10 बजे राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप मेंराज्य के राज्यपाल के पद की शपथ ली. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश आरके मेनन ने दिलायी. सत्यपाल मलिक बिहार के 38 वें राज्यपाल बने हैं. इस मौके परमुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सरकार के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के सभी मंत्रियों ने नये राज्यपाल को बधाई दी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था.जिसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल बनायेगयेथे. इससे पहले सत्यपाल मलिक केमंगलवारको पटना पहुंचेथे. पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर उन्हें स्टेट हैंगर में गार्ड आफ आॅनर दिये जाने के बाद नीतीश कुमार ने पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. स्टेट हैंगर में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों-नेताओं, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने मलिक का अभिनंदन किया.