12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू और CBI के बीच चल रहा है समय के लेन-देन का खेल, जानें इससे जुड़ी 11 बड़ी बातें

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव और केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के बीच समय को लेकर एक अलग तरह का खेल जारी है. सीबीआइ की ओर से लालू और तेजस्वी यादव को जब भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी होती है, लालू यादव मोहलत मांगने पहुंच जाते […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव और केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के बीच समय को लेकर एक अलग तरह का खेल जारी है. सीबीआइ की ओर से लालू और तेजस्वी यादव को जब भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी होती है, लालू यादव मोहलत मांगने पहुंच जाते हैं. अब तक दोनों पिता-पुत्र के नाम से जांच एजेंसी पूछताछ के लिए तीन दफे समन जारी कर चुकी है. 7 सितंबर को सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए पहला समन भेजा था. आखिर क्या है, मोहलत के बीच में फंसा केंद्रीय एजेंसी के जांच का पैमाना. जानें, इससे जुड़ी सभी बातें.

-सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार के कथित मामले में दोनों क्रमश: पांच अक्तूबर और छह अक्तूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश हों. दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर से पहले दी गयी तारीख पर उपस्थित होने में असमर्थता जतायी थी.

-एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू और तेजस्वी को पहले क्रमश: चार और पांच अक्तूबर को उपस्थित होने को कहा गया था.

-रेलवे टेंडर घोटाले के आरोपों से दो चार हो रहे लालू परिवार के लोग काफी परेशान हैं. सीबीआइ द्वारा उन्हें लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है. एक बार फिर लालू ने सीबीआइ से पूछताछ के लिए निर्धारित समय के अलावा मोहलत की मांग की.

-लालू यादव मंगलवार को सीबीआइ के दफ्तर में पेश हुए, लेकिन उन्होंने पूछताछ के लिए पांच अक्तूबर तक का वक्त मांगा.

-जानकारी के मुताबिक लालू यादव से पांच अक्तूबर और तेजस्वी यादव से 6 अक्तूबर को पूछताछ होगी.

-सीबीआइ की पूछताछ में दोनों पिता-पुत्र की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.

– लालू यादव ने सीबीआई से पूछताछ के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी है, जिसे सीबीआई ने मंजूर कर लिया है. लालू को अब सीबीआई ने पूछताछ के लिये 5 अक्तूबर को बुलाया है.

-लालू के साथ-साथ 4 अक्तूबर को ही उनके बेटे तेजस्वी यादव से होने वाली पूछताछ को भी फिलहाल टाल दिया गया है और अब उनसे छह अक्तूबर को पूछताछ होगी.

-इससे पूर्व रेलवे टेंडर घोटाले में फंसे लालू यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई के नोटिस की बार-बार अनदेखी करना उन दोनों को भारी पड़ सकता है. इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की तरफ से अब तक दो बार नोटिस भेजा गया था. लेकिन दोनों ही बार पिता-पुत्र की तरफ से दलीलें देकर कुछ और दिनों की मोहलत मांगी गयी थी.

-आइआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपे जाने के संबंध में सीबीआई पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करना चाहती है. इस सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है.

-आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिये तीन एकड़ की महंगी जमीन के रूप में दलाली ली. सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है.

यह भी पढ़ें-
8 सेकेंड के वीडियो में लड़की भैया-भैया चीखती रही, लड़के बारी-बारी से करते रहे रेप, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें