पटना : बिहार में आरा के चंदवा में आयोजित रामानुज स्वामीजी महाराज की 1000वीं जयंती पर शहस्त्रातब्दी समारोह के समापन पर बुधवार को आयोजित महायज्ञ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. जिसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव नेनीतीश कुमार पर निशानासाधतेहुए ट्वीट किया है. ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, संघमुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश जी कुर्सी के लोभ-मोह और मोदी जी के डर से अब मोहन भागवत जी से मिलकर संघयुक्त भारत की पहल करेंगे.
संघमुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश जी कुर्सी के लोभ-मोह और मोदी जी के डर से अब मोहन भागवत जी से मिलकर संघयुक्त भारत की पहल करेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2017
जदयू के विधान पार्षद नीतीश सरकार की नीतियों के विरुद्ध लिखने पर लेखकों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इससे बड़ा गुंडाराज क्या होगा?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2017
तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, जदयू के विधान पार्षद नीतीश सरकार की नीतियों के विरुद्ध लिखने पर लेखकों को जान से मारने की धमकी दे रहे है. इससे बड़ा गुंडाराज क्या होगा.उन्होंने आगे लिखा है सरकार केखिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वाले सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नीतीश जी के मुख्य प्रवक्ता जान से मारने की धमकी दे रहे है.
सरकार के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर लिखने वाले सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नीतीश जी के मुख्य प्रवक्ता जान से मारने की धमकी दे रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2017
सृजन घोटाला मामले पर भी तेजस्वी यादव नेट्वीट किया है जिसमें लिखा है, नीतीश जी की अनैतिक सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. इनकी सृजन घोटाले में संलिप्तता उजागर हो रही है तो ये लोग बौखला गये है.
नीतीश जी की अनैतिक सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है।इनकी सृजन घोटाले में संलिप्तता उजागर हो रही है तो ये लोग बौखला गए है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2017