राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं मिली मंत्री प्रेम कुमार को कुर्सी, अधिकारियों पर भड़के

पटना : बिहार के राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में राज्यपाल सत्य पाल मलिक के शपथ ग्रहण समारोह में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार को बैठने की जगह नहीं मिली. घटना के बाद मंत्री प्रेम कुमार ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 2:34 PM

पटना : बिहार के राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में राज्यपाल सत्य पाल मलिक के शपथ ग्रहण समारोह में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार को बैठने की जगह नहीं मिली. घटना के बाद मंत्री प्रेम कुमार ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी और भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने की चेतावनी भी दे डाली. प्रेम कुमार राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजभवन गये थे, लेकिन वहां पर उनके बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था नहीं की गयी. यह देखकर प्रेम कुमार भड़क गये और वहां मौजूद अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई. बाद में किसी तरह कुर्सी की व्यवस्था की गयी, लेकिन प्रेम कुमार ने अधिकारियों को यह चेतावनी दी, कि इस तरह की घटना की पुनरावृति बाद में फिर कभी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाये.

बुधवार को राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में आयोजित एक समारोह के दौरान पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश राजेंद्र मेनन ने मलिक को बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ दिलायी. बिहार के पूर्व राज्यपाल राम नाथ कोविंद के देश का राष्ट्रपति बनने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के उप सभापति मोहम्मद हारूण रशीद एवं बिहार मंत्रिपरिषद के कई अन्य सदस्य गण, कई विधायक एवं पार्षद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बागपत जिला निवासी मलिक विधि स्नातक हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1970 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में की. मलिक 1989 में अलीगढ़ लोकसभा सीट से जदयू के टिकट पर सांसद रहने के साथ दो बार संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के सदस्य रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
जानिए… बिहार के नये राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बारे में

Next Article

Exit mobile version