आरा : बिहार के भोजपुर में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज कहा कि बिहार ने शुरू से ही पूरी दुनिया को धर्म का रास्ता दिखाया हैऔर आगे भी दिखाता रहेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हम यहां संतों का आर्शीवाद लेने आये हैं और अपील करते है कि वो बिहार को भी अपना आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि बिहार धर्म की धरती है, स्वामी रामानुजाचार्य के सहस्त्राब्दि जयंती के अवसर पर आयोजित महायज्ञ सभी को प्रेरणा दे रहा है.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने अपने संबोधन में शराबबंदी, नशामुक्ति, बाल विवाह, दहेजप्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ मिल रहे जनसमर्थन का भी जिक्र किया और कहा कि हम सामाजिक एकता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मंच से इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश जायेगा वह लोगों के लिए प्रेरणा होगा.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 11.45 मिनट पर न्यू पुलिस लाइन पहुंचे जहां से वे यज्ञस्थल के लिए रवाना हुए. नीतीश कुमार ने धर्म सम्मेलन के मंच पर पहुंचकर करीब 11 मिनट तक संबोधन दिया. इसी दौरान महायज्ञ में संतों ने सामाजिक अभियान की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री के साथ धर्म सम्मेलन के मंच परभाजपा नेता नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे. दूसरी ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चंदवा स्थित यज्ञ क्षेत्र पहुंचे हैं. दूसरे सत्र में मोहन भागवत अपने विचार रखेंगे.
ये भी पढ़ें… तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश अब मोहन भागवत से मिलकर संघयुक्त भारत की करेंगे पहल