पटना : आज दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होंगे लालू

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे. नयी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में उनसे पूछताछ होगी. यह चौथा मौका है, जब सीबीआई ने उन्हें समन जारी करके अपना पक्ष रखने का मौका दिया है. इस दौरान उनसे रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए रेल रत्न होटल के अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 7:05 AM
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे. नयी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में उनसे पूछताछ होगी. यह चौथा मौका है, जब सीबीआई ने उन्हें समन जारी करके अपना पक्ष रखने का मौका दिया है.
इस दौरान उनसे रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए रेल रत्न होटल के अवैध आवंटन और बदले में करोड़ों के लेन-देन से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे.
प्राप्त सूचना के अनुसार, लालू प्रसाद को सुबह 10 बजे ही सीबीआई कार्यालय में हाजिर होने का समय दिया गया है. इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को उनके बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से भी इसी मामले में पूछताछ की जायेगी.
सीबीआई अब तक इस मामले में तीन बार लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुला चुकी है और हर बार ये लोग तारीख बढ़ाने की अपील कर देते हैं, जिसे सीबीआई मानती आ रही है. अब चौथी बार में लालू प्रसाद और तेजस्वी के पेश होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version