बिहार : टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा जारी लगाया बोर्ड पर गड़बड़ी का आरोप
प्रदर्शन : गलत सवाल के बदले अंक देने की कर रहे मांग पटना : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (टीईटी) के असफल अभ्यर्थियों ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर हंगामा किया. समिति के गेट बाहर जुटे अभ्यर्थियों ने व्हाइटनर के प्रयोग करने के नाम पर 11 हजार 351 अभ्यर्थियों का रिजल्ट देकर […]
प्रदर्शन : गलत सवाल के बदले अंक देने की कर रहे मांग
पटना : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (टीईटी) के असफल अभ्यर्थियों ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर हंगामा किया. समिति के गेट बाहर जुटे अभ्यर्थियों ने व्हाइटनर के प्रयोग करने के नाम पर 11 हजार 351 अभ्यर्थियों का रिजल्ट देकर गड़बड़ी करने का बोर्ड पर आरोप लगाया. उनका कहना था कि गलत प्रश्नों के बदले उनको उतना नंबर दिया जाये. असफल अभ्यर्थियों ने समिति पर पैसा देकर रिजल्ट देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समिति पैसा लेकर अभ्यर्थियों को पास और फेल करने का खेल कर रही है.
समिति द्वारा जारी आंसर की से यह गड़बड़ी साफ रूप से दिखाई दे रही है. जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग में डाला गया है. उनमें से कई अभ्यर्थियों के सेंटर पर व्हाइटनर का प्रयोग नहीं किया गया है.
वहीं, जिन लोगों ने व्हाइटनर का प्रयोग किया है, उनका रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. ऐसे में हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर जबरन व्हाइटनर लगा रिजल्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने समिति के चेयरमैन से पारदर्शिता बरतते हुए ग्रेस मार्क्स देकर परिक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने की मांग की.
अध्यक्ष का मांग मानने से इन्कार : बाद में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया. जहां अभ्यर्थियों को इस बात की जानकारी दी गयी कि टीईटी का रिजल्ट गलत प्रश्नों को छोड़ कर ही जारी किया गया है.
ऐसे में असफल अभ्यर्थियों को पास करने की मांग पूरी तरह से गलत है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि बोर्ड के नाम से हमें फोन कर रिजल्ट के बदले पैसे की मांग की गयी थी. ऐसे में हमारे उत्तरपुस्तिकाओं में गलत तरीके से व्हाइटनर का प्रयोग कर रिजल्ट को जान-बूझ कर पेंडिंग रखा गया है.
मुजफ्फरपुर से आयी सुमन ने बताया कि मैंने व्हाइटनर का प्रयोग नहीं किया है, फिर भी मेरा रिजल्ट पेंडिंग है. आंसर की से मिलान करने के बाद मेरे दस अंक अधिक हो रहे हैं. कटिहार के सुमित ने भी उत्तरपुस्तिकाओं में व्हाइटनर के प्रयोग को गलत बताया. मधेपुरा के निकेश ने बताया कि सेंटर पर वीक्षक ही व्हाइटनर का प्रयोग कर रहे थे.
बीटेक के छात्रों ने किया सांसद आवास पर प्रदर्शन
पटना : बिहटा स्थित एनएसआइटीएम समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों ने बुधवार को सांसद आरसीपी सिंह के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.
इसके बाद शाम को जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च कर प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट अविलंब प्रकाशित करने की मांग की. छात्रों ने मांग को लेकर नारेबाजी भी की.
प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रबंधन व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद आरसीपी सिंह से मुलाकात की. श्री सिंह ने इस मसले पर अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र लौटे और कैंडल मार्च निकाला. राज्य भर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 2700 छात्र-छात्राएं हैं, जिनका प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट रुका हुआ है. छात्रों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर रिजल्ट की घोषणा नहीं की गयी, तो अरुण कुमार सिंह, राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री व सांसद आरसीपी सिंह के आवास के समक्ष प्रदर्शन व आत्महत्या करने को बाध्य होंगे.