दानापुर : सेना बहाली की रैली में शामिल होने से रोके जाने से नाराज सैकड़ों युवकों ने मंगलवार की देर रात बिहार रेजिमेंट सेंटर के गंगा द्वार के पास जम कर हंगामा किया. काफी प्रयास के बाद सैनिकों ने युवकों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बताया जाता है कि बुधवार से सेना में बहाली के रैली होने वाली थी.
यह बहाली रैली सैनिकों के परिजनों के पुत्रों व खिलाड़ियों के लिए थी, पर गलत प्रचार-प्रसार के कारण सामान्य वर्ग के भी युवक रैली में हिस्सा लेने मंगलवार को पहुंच गये. यहां पहुंचने पर जब उन्हें पता चला कि यह रैली उनके लिए नहीं है, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद लौटे रहे युवकों ने देर रात सेना इलाके, सगुना मोड़ व कैंट रोड (खगौल रोड ) में जम कर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने सगुना मोड़ के पास एक ऑटो को पलट दिया.
इससे ऑटो पर सवार अभ्यर्थी धनंजय कुमार बलिया निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गुस्साये युवकों ने सगुना मोड़ से लेकर कैंट रोड में सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ डाले. इसके बाद सगुना मोड़ स्थित डीएसपी कार्यालय के समीप टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. हंगामा कर रहे युवकों ने सगुना मोड़ से कैंट रोड में सड़क किनारे खड़े कई ट्रकों के शीशे फोड़ डाले.
आरकेपुरम मोड़ स्थित महिंद्रा शो रूम के आगे खड़े आधा दर्जन नये वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. युवकों ने देर रात तक सगुना मोड़ से लेकर दानापुर स्टेशन तक उत्पात मचाया. कैंट रोड में सड़क किनारे सोये हुए दुकानदार डर से दुकान छोड़ कर भाग गये. बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बुधवार की अहले सुबह बस पड़ाव पर अभ्यर्थियों व ऑटोचालकों के बीच नोक-झोंक हो गया.
बाद में दानापुर, शाहपुर व रूपसपुर पुलिस ने काफी प्रयास के बाद अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. रेजिमेंट के सैन्य अधिकारी ने बताया कि यूनिट हेडर्क्वाटर कोटा के तहत सेना बहाली रैली का आयोजन किया है. इसमें सैनिक के परिजनों व खिलाड़ियों को बहाली में वरीयता दी जाती है. रैली में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आ गये थे .बुधवार को रेजिमेंट के परेड मैदान में शांतिपूर्वक बहाली रैली शुरू हो गयी है़