पंजीयन काउंटर पर अफरा-तफरी

पटना सिटी. नालंंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर बुधवार को भी मरीजों की बढ़ी भीड़ से अफरा-तफरी व हंगामे की स्थिति बनी रही. दरअसल बुधवार को भी अस्पताल में लगभग 2500 नये व पुराने मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे थे. मरीजों की भीड़ इस कदर बढ़ी थी कि काउंटर खुलने के पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 9:18 AM
पटना सिटी. नालंंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर बुधवार को भी मरीजों की बढ़ी भीड़ से अफरा-तफरी व हंगामे की स्थिति बनी रही. दरअसल बुधवार को भी अस्पताल में लगभग 2500 नये व पुराने मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे थे. मरीजों की भीड़ इस कदर बढ़ी थी कि काउंटर खुलने के पहले से ही यह कतार शिशु रोग विभाग तक पहुंच गयी थी.
इसी में कोई बीच कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते. यह स्थिति दोपहर 12 बजे से भी अधिक समय तक बनी रही.
कर्मियों ने बताया कि बुधवार को 2007 नये मरीज व 455 पुराने मरीज उपचार कराने आये थे, जबकि दो दर्जन से अधिक मरीज इमरजेंसी में उपचार कराने को पहुंचे. हंगामे की स्थिति में काउंटर पर तैनात कर्मचारी व अस्पताल के सुरक्षा प्रहरी हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराते रहे.
अस्पताल मेंे सात काउंटर पंजीयन के लिए कार्य करते है.

Next Article

Exit mobile version