बिहार की राजनीति में नीतीश के लिए बड़ी चुनौती का नाम है लालू यादव : शिवानंद

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से उनकी ही पार्टी के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अब काफी मुखर हो उठे हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के चतुर व्यक्ति हैं. नीतीश को यह बात पूरी तरह पता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 1:45 PM

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से उनकी ही पार्टी के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अब काफी मुखर हो उठे हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के चतुर व्यक्ति हैं. नीतीश को यह बात पूरी तरह पता है कि लालू प्रसाद यादव उनके लिए चुनौती हैं. नीतीश को पता है कि जबतक बिहार की सियासत में लालू जैसे प्रतियोगी मौजूद हैं, उनकी राजनीति सुरक्षित नहीं है. इसलिए लालू नीतीश और केंद्र सरकार के निशाने पर हैं. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के सामने संकट है. आमने-सामने लालू प्रसाद से मुकाबला उनके बस का नहीं है.

शिवानंद ने कहा कि लालू के देहाती मुहावरों का तीर अंदर तक पहुंच जाती है. इसका जवाब अभिजात्य मिजाज वाले नीतीश कुमार के पास नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने प्रवक्ताओं को लालू यादव के पीछे लगा रखा है. हमारे समाज में भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा दोहरा नजरिया रहा है. इसी बिहार में गांधी मैदान और पटना जंक्शन को गिरवी रखकर बैंक से पैसा निकाल लिया गया था. लेकिन उस मामले में किसी को कुछ नहीं हुआ. वे सब लोग आज इज्जतदार बने हुए हैं. देश का पिछड़ा और दलित समाज इस बात को अच्छी तरह समझता है. जिन लोगों ने गरीब और कमजोर के पक्ष में आवाज उठायी है उन्हें प्रताड़ना भोगना पड़ा है.

समाज में और विशेष रूप से बिहार के पिछड़ों और दलितों के बीच लालू जी की जो छवि बनी हुई है उसको तोड़ना तो दूर उसे दरकाना भी बहुत कठिन है. इनमें में जो लोग लालू जी के आलोचक भी हैं वे भी सामाजिक परिवर्तन के उनके योगदान के लिए उनकी इज्जत करते हैं. इसलिए नीतीश जी के प्रवक्ताओं की लालू के विरुद्ध अपमानजनक भाषा दलितों और पिछड़ों को लालू के पीछे और गोलबंद कर रही है.

यह भी पढ़ें-
रेलवे टेंडर घोटाला मामला : जमीन के बदले होटल घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए लालू

Next Article

Exit mobile version