घोषणा: उपमुख्यमंत्री ने 11 वार्डों को खुले में शौचमुक्त किया घोषित, दिसंबर तक पूरा पटना होगा ओडीएफ

पटना : पटना नगर निगम के 11 वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित (ओडीएफ) कर दिया गया है. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी विधिवत घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर, 2019 को गांधी जी की 150वीं जयंती समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 8:57 AM
पटना : पटना नगर निगम के 11 वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित (ओडीएफ) कर दिया गया है. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी विधिवत घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर, 2019 को गांधी जी की 150वीं जयंती समारोह पर पूरा भारत स्वच्छ बना कर गांधी जी के चरणों में समर्पित किया जायेगा. यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि जन-जन के संकल्प से दिसंबर, 2017 तक पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र को लेकर खुले में शौच मुक्त करा लिया जायेगा.
घर की सफाई तक ही जिम्मेदारी नहीं : उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने घर तक ही सफाई करना हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आसपास की साफ-सफाई भी जरूरी है. अपने स्तर पर इसकी शुरुआत की जा सकती है. फिर परिवार, समाज व मुहल्ले तक क्रियान्वयन किया जा सकता है. उन्होंने नगर आयुक्त व मेयर से आह्वान करते हुए कहा कि शहर की दुकानों के सामने डस्टबीन रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. नगर आवास विकास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि सूबे की आईना है पटना और पटना को नजीर बनाना है.
दिसंबर तक खुले में शौचमुक्त होगा पटना : नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि शहर में 10,920 घरों में शौचालय नहीं हैं, लेकिन इनके पास अपना भूखंड है. वर्तमान में चार हजार घरों में शौचालय बनाये जा रहे हैं. इसके साथ ही 50 कम्युनिटी शौचालय भी बनाये जा रहे हैं. जहां जगह नहीं है, वहां मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था की जा रही है. दिसंबर तक निगम के सभी वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. समारोह के बाद जागरूकता रथ भी रवाना किया गया. इस मौकेे पर प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू सहित निगम के आलाधिकारी उपस्थित थे.
बेहतर साफ-सफाई करनेवाली पूजा समितियां हुईं सम्मानित : दशहरा पूजा के दौरान शहर की कुछ पूजा समितियों ने बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की. इन पूजा समितियों को नगर निगम प्रशासन ने चिह्नित किया और उन्हें गुरुवार को सम्मानित किया. इनमें कदमकुआं के नवयुवक संघ, बंगाली अखाड़ा की आर ब्लॉक वाटर टावर दुर्गा पूजा समिति, जेडी वीमेंस का न्यू स्टूडेंट क्लब, डाकबंगला चौराहा की डाकबंगला दुर्गा पूजा समिति, राजाबाजार की राजाबाजार दुर्गा पूजा समिति और जीएम रोड की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित किया गया.

पुनपुन पंचायत की सच्चाई को जांचेंगे एसडीओ
स्वच्छता अभियान के तहत दो अक्तूबर को पुनपुन पंचायत को पूरी तरह से ओडीएफ घोषित किया गया, लेकिन प्रभात खबर की टीम ने जब पुनपुन पंचायत में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो सच्चाई कुछ अलग ही मिली. यहां के 1301 मकानों में 100 ऐसे मकान हैं, जिनमें अभी भी शौचालय नहीं हैं. चार अक्तूबर को प्रभात खबर में छपी इस खबर पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि ओडीएफ की स्थिति की जांच का निर्देश मसौढ़ी एसडीओ को दिया गया है.
पुनपुन के बीडीओ ने यह कहा : पुनपुन बीडीओ से इस बाबत फोन पर गुरुवार को बात की गयी, तो उन्होंने पहले कहा कि इस रिपोर्ट में सच्चाई नहीं है. दोबारा उनसे बात कर पूछा गया कि संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक खबर सही है या नहीं, तो कहना था कि जांच दोबारा से कर ली जाये. कहा कि अगर पंचायत में 70 से 80% काम पूरा हो गया हो, तो उसे ओडीएफ घोषित किया जा सकता है. यह नियम है.

Next Article

Exit mobile version