Loading election data...

बिहार में 2 लाख शिक्षकों के पद खाली, पूरे देश में 10 लाख : उपेंद्र कुशवाहा

पटना: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि पूरे देश में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली से जुड़े सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा और मार्च 2019 के अंत तक अगर कोई शिक्षक अप्रशिक्षित बच जायेंगे तो एक शिक्षक के रूप में उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी.कुशवाहा ने यहां पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 12:58 PM

पटना: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि पूरे देश में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली से जुड़े सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा और मार्च 2019 के अंत तक अगर कोई शिक्षक अप्रशिक्षित बच जायेंगे तो एक शिक्षक के रूप में उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी.कुशवाहा ने यहां पत्रकारों से कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक निर्णय के अनुसार प्राथमिक शिक्षा प्रणाली से जुड़े सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है.

उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षक के बिना शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षकों की लगभग 10 लाख रिक्तियां हैं जिनमें से बिहार में दो लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं. राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रमुख कुशवाहा ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 अक्तूबर को उनकी पार्टी द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलनै के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते उनकी पार्टी बिहार में आगामी सात अक्तूबर से छह दिनों के एक रोड शो का आयोजन करने जा रही है जो प्रदेश के 15 जिलों से गुजरते हुए आगामी 12 अक्तूबर को पटना में संपन्न होगा.

यह भी पढ़ें-
जीएसटी में उलझी मोदी सरकार के लिए कैसे संकट मोचक बने सुशील कुमार मोदी?

Next Article

Exit mobile version