पटना : आपत्ति दर्ज कराने का मौका 20 अक्तूबर तक
पटना : प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संस्कृत विषय में सहायक प्राचार्य के पदों पर नियुक्ति (विज्ञापन संख्या 49/2014) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किये गये थे. आयोग को 3620 आवेदन मिले थे. इसमें से 1155 आवेदन पद के हिसाब से योग्य पाये गये. 2447 आवेदन […]
पटना : प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संस्कृत विषय में सहायक प्राचार्य के पदों पर नियुक्ति (विज्ञापन संख्या 49/2014) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किये गये थे. आयोग को 3620 आवेदन मिले थे. इसमें से 1155 आवेदन पद के हिसाब से योग्य पाये गये. 2447 आवेदन अयोग्य घोषित कर दिये गये. 18 आवेदन विलंब से आयोग को मिले. आयोग ने तीन श्रेणियों के आवेदकों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है.
आयोग के विशेष सचिव व परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वह साक्ष्य के साथ स्पीड पोस्ट से बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पटना के पास 20 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल का भी विकल्प है. ई-मेल आइडी बीपीएससीपीएटी-बीआइएच@एनआइसी.इन पर भी भेजा जा सकता है. 20 अक्तूबर के बाद प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. साक्षात्कार कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जायेगी.