दीपावली : डॉक्टर रोस्टर बना कर करें काम, जरूरी दवा का करें टेंडर

पटना : दीपावली में जलने की घटना बढ़ जाती है. ऐसे में पीएमसीएच, एनएमसीएच, शहरी अस्पताल व पीएचसी के डॉक्टरों को रोस्टर बना कर काम करने का निर्देश दिया गया है. आपदा के समय अस्पतालों में एचओडी खुद मौजूद रहेंगे. अधीक्षक व प्राचार्य खुद कंट्रोल रूम में तैनात होकर इमरजेंसी सेवा की मॉनीटरिंग करेंगे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 8:33 AM
पटना : दीपावली में जलने की घटना बढ़ जाती है. ऐसे में पीएमसीएच, एनएमसीएच, शहरी अस्पताल व पीएचसी के डॉक्टरों को रोस्टर बना कर काम करने का निर्देश दिया गया है. आपदा के समय अस्पतालों में एचओडी खुद मौजूद रहेंगे. अधीक्षक व प्राचार्य खुद कंट्रोल रूम में तैनात होकर इमरजेंसी सेवा की मॉनीटरिंग करेंगे और मरीजों का तुरंत इलाज हो, इसके लिए इमरजेंसी में बेड व दवा की व्यवस्था रहें और बर्न वार्ड को जहां तक हो सके, उसे खाली रखा जाये, ताकि इलाज करने में कोई परेशानी नहीं हो.
ड्यूटी से गायब लोगों का बनाया जाये रोस्टर : डॉक्टर की जरूरत हो, तो वह डीएम को आवेदन दें. क्योंकि, उनकी छुट्टी डीएम के स्तर से ही मंजूर होगी.
ऐसा नहीं करनेवाले व ड्यूटी से गायब होनेवालों के लिये अलग से रोस्टर बनाने को कहा गया हैं, ताकि उन पर विभागीय कार्रवाई की जा सके. सिविल सर्जन को भी इसके लिये पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया हैं.वहीं, डीएम ने कहा कि दीपावली से छठ तक सभी चिकित्सकों को काम करना हैं. ड्यूटी से गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version