पटना : मोबाइल कॉर्डियक यूनिट शुरू, पांच ने ली जानकारी
पटना : आईज्ीआईएमएस में मोबाइल कॉर्डियक यूनिट की शुक्रवार से शुरुआत हो गयी. पहले दिन अस्पताल की ओर से जारी किये गये फोन नंबर पर पांच लोगों ने जानकारी मांगी. हालांकि किसी ने भी मोबाइल वैन सेवा की मांग नहीं की. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मोबाइल वैन परिसर में तैनात कर दिया गया […]
पटना : आईज्ीआईएमएस में मोबाइल कॉर्डियक यूनिट की शुक्रवार से शुरुआत हो गयी. पहले दिन अस्पताल की ओर से जारी किये गये फोन नंबर पर पांच लोगों ने जानकारी मांगी. हालांकि किसी ने भी मोबाइल वैन सेवा की मांग नहीं की.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मोबाइल वैन परिसर में तैनात कर दिया गया है. लोग जैसे ही सेवा मांगेंगे, वैन उनके घर भेज दी जायेगी. वहीं, हृदय रोगियों के लिए अस्पताल प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर 8544413242 जारी किया है. इस नंबर पर किसी भी समय फोन कर इलाज से संबंधित मदद ले सकते हैं.
यह नंबर कॉर्डियक सेंटर के अधीन संचालित है. इसके माध्यम से मरीज या उनके परिजन घर बैठे फोन कर मोबाइल कॉर्डियक वैन की सुविधा ले सकते हैं. मोबाइल वैन घटनास्थल पर भेजने के पहले डॉक्टर मरीज की स्थिति का फोन पर जानकारी लेंगे. हृदय से संबंधित सीने में दर्द, हार्ट अटैक आदि समस्या का इलाज किया जायेगा.