बिहार : झोलाछाप डॉक्टर ने ली 10 वर्षीया बच्ची की जान
बख्तियारपुर : एक झोला छाप डॉक्टर के गलत उपचार के कारण 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मामला अथमलगोला थाने के बहादुर गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरपुर निवासी इंद्रजीत राम की बच्ची वर्षा कुमारी की तबीयत 30 सितंबर खराब हो गयी. उसके पिता उपचार के लिए लेकर आरएमपी डॉ मोहन प्रसाद […]
बख्तियारपुर : एक झोला छाप डॉक्टर के गलत उपचार के कारण 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मामला अथमलगोला थाने के बहादुर गांव का है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरपुर निवासी इंद्रजीत राम की बच्ची वर्षा कुमारी की तबीयत 30 सितंबर खराब हो गयी. उसके पिता उपचार के लिए लेकर आरएमपी डॉ मोहन प्रसाद के यहां ले गये. जहां उक्त डॉ ने उसकी चिकित्सा की , लेकिन उपचार के बाद भी उसकी तबीयत बिगड़ती ही गयी. इस बीच उसके परिजन उसे लेकर बाढ़ गये. जहां से डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चिकित्सा के दौरान बच्ची ने पटना में दम तोड़ दिया.
इस संबध में मृत बच्ची के पिता इंद्रजीत राम ने बताया की विगत 30 सितंबर को आरएमपी डॉ मोहन प्रसाद की गलत चिकित्सा के कारण मेरी बच्ची की तबियत बिगड़ती ही गयी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर पिता ने अथमलगोला थाने में डॉ मोहन प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. झोलाछाप डॉक्टर फरार बताया जाता है.